तो इस इंडियन टीवी सीरियल से मिला जापानी कंपनी को साबुन से धोने वाला स्मार्टफोन बनाने का आइडिया!
जापानी कंपनी ने बनाया धुलने वाला फोन
जापान की स्मार्टफोन बनाने वाली एक कंपनी ने ऐसा ही फोन मार्केट में उतारा है। गंदा होने पर आप इसे साबुन से धुल सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हमारे देश की बहू ने ये बहुत पहले ही कर दिया था। जिसे देखने के बाद ही कंपनी ने साबुन से धुलने वाला स्मार्टफोन बनाया है। सीरियल साथ निभाना साथिया में बहू का किरदार निभाने वाली गोपी बहू इन दिनो सुर्खियों में हैं। वजह है सीरियल का एक पुराना एपिसोड। सीरियल में उनके पति का किरदार निभाने वाले अहम मोदी का लैपटॉप साबुन से धुल दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं गोपी बहू
गोपी बहू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 24 घंटे में 30 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। 34 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है। वीडियो में गोपी अपने पति अहम का लैपटॉप साबुन से धोती है। फिर उसे रस्सी पर सुखाती है। बता दें कि गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया माणिक काफी पहले इस शो से बाहर हो चुकी हैं। गोपी के किरदार को अब देवोलिना भट्टाचार्जी निभा रही हैं। साबुन से धुलने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद एक बार फिर गोपी बहू सुर्खियों में आ गई हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk