Dial 100 Movie Review: डायल 100 एक ऐसा कॉल नंबर है जो हर एक नागरिक को इसलिए मुहैया कराई गई है कि अगर आप किसी तकलीफ में हैं या किसी डेंजर में हैं तो आपको यह नंबर डायल करना है। ऐसे में क्या होता है जब इस नंबर के साथ कोई प्रैंक खेल खेलता है। जानिए इस पूरे रिव्यू में कैसी है डायल 100...


फिल्म: डायल 100कलाकार : नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी, साक्षी तंवरनिर्देशक : रेंसिल डिसलवारेटिंग : ढाई स्टारओटीटी: जी5क्या है कहानीनिखिल सूद( मनोज) इमरजेंसी पुलिस विभाग में सीनियर पद पर है। उसके पास एक महिला सीमा पल्लव ( नीना गुप्ता) का कॉल आता है, डायल 100 से। इस एक कॉल में वह महिला एक पुलिस ऑफिसर से वे सारे सवाल पूछती है कि क्या वह एक ईमानदार ऑफिसर है, क्या उसने कभी रिश्वत ली है या नहीं और इन सबसे इतर सबसे अहम सवाल कि क्या हो जब एक कानून का रक्षा करने वाला ही जुर्म करे तो फिर सजा क्या हो। धीरे-धीरे कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न आते जाते हैं। क्या है अच्छाकहानी का कॉन्सेप्ट अच्छा है, किरदार अच्छे हैं, संवाद अच्छा है, कास्टिंग अच्छी है। क्या है बुरा


कहानी थ्रिलर जैसी बिल्कुल नहीं है, कहानी का एजीक्यूशन सही तरीके से नहीं हो पाया है। लंबी अवधि के कारण फिल्म धीरे धीरे बोर करने लगती है। अच्छे कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म की कहानी अट्रैक्ट नहीं करती है। हर बार लगता है आगे कुछ और बेस्ट होगा। लेकिन कुछ भी नहीं होता है। क्लाइमेक्स चौंकाता नहीं है।अदाकारी

मनोज ने हमेशा की तरह इस बार अपने किरदार को बखूबी निभाया है। नीना और साक्षी का काम भी काफी अच्छा है।वर्डिक्टवन टाइम वॉच की जा सकती है। थ्रिलर के लिहाज से बहुत उम्मीदें न पालें। Review by: अनु वर्मा

Posted By: Shweta Mishra