'धूम 4' का मामला फिर से अधर में, अभी नहीं शुरू होगा इस फिल्म पर काम
मुंबई (ब्यूरो)। एक बड़ी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने का क्या असर होता है, इसका अंदाजा इस वक्त यशराज कंपनी के दफ्तर के माहौल से लग जाता है। कुछ वक्त पहले तक जिस फिल्म को लेकर यशराज स्टूडियो में हर कोई नाच-गा रहा था, वहां अब 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का नाम भी कोई नहीं लेता। इस फिल्म की असफलता का असर यशराज के आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी दिखाई देने लगा है। यशराज के सूत्रों के मुताबिक, 'धूम 4' का मामला एक बार फिर अनिश्चितकाल के लिए टल गया है।
अभी नहीं शुरू होगा 'धूम 4' का प्रोजेक्ट
'धूम 3' का निर्देशन करने वाले विजयकृष्ण आचार्य ही 'धूम 4' का निर्देशन करने वाले थे और 'ठग्स..' रिलीज होने से पहले यह माना जा रहा था कि अगले साल आचार्य 'धूम 4' की योजना पर काम करना शुरू कर देंगे। इसकी प्रमुख भूमिकाओं के लिए शाह रुख खान से लेकर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से लेकर वरुण धवन तक के नाम सुने जा रहे थे। 'ठग्स' के बाद यशराज के सूत्रों ने माना है कि 'धूम 4' का प्रोजेक्ट अभी नहीं हो रहा है। 'ठग्स' के निर्देशक के साथ फिलहाल इतना बड़ा दूसरा प्रोजेक्ट अभी यशराज की टीम शुरू नहीं करेगी। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अभी तक 'धूम 4' के निर्देशन के लिए विजय कृष्ण आचार्य ही पहली पसंद हैं लेकिन 2020 से पहले तो अब 'धूम 4' की धूम मचने की संभावना बिल्कुल नहीं बची है।