इंडियन कैप्‍टन एमएस धोनी हितों के टकराव को लेकर बेशक इस समय विवादों के घेरे में हों लेकिन सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप 100 प्‍लेयर्स में वह 16वीं पोजीशन पर हैं. वह टेनिस बादशाह नोवाक जोकोविक सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट और फॉर्मूला-1 स्टार फर्नांडो अलोंसो से कहीं आगे हैं.


बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने अपने एनुअल स्पोर्ट्स सर्वे में पिछले एक साल की कमाई के आधार पर यह आंकड़ा निकाला है. गोल्फ के बेताज बादशाह अमेरिका के टाइगर वुड्स एक बार फिर कमाई करने में नंबर वन बन गए हैं, जबकि 17 ग्रैंड स्लैम खिताबों पर कब्जा रखने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर हैं. इंडियन कैप्टन धोनी इस लिस्ट में 16वें और क्रिकेट में रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर संयुक्त 51वें नंबर पर हैं. अलोंसा 19वें, वर्ल्ड के नंबर एक टेनिस प्लेयर सर्बिया के जोकोविक 28वें, क्ले कोर्ट किंग स्पेन के राफेल नडाल 30वें और 100 तथा 200 मीटर के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी और ओलंपिक चैंपियन जमैका के उसैन बोल्ट 40वें नंबर पर हैं.


वुड्स की पिछले एक साल की कमाई सात करोड 80 लाख डॉलर है, जिनमें छह करोड़ 50 लाख डॉलर इंडॉर्समेंट से तथा बाकी ईनामों से हैं. स्विस टेनिस मास्टर फेडरर सात करोड़ दस लाख डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर कोबे व्रायंट (6.19 करोड़ डॉलर) तीसरे और लेबोर्न जेम्स (5.98 करोड़ डॉलर) चौथे स्थान पर हैं.

धोनी की कमाई तीन करोड़ 15 लाख डॉलर (लगभग एक अरब, 79 करोड़ रुपए) है, जिसमें प्रायोजन से दो करोड़ 80 लाख डॉलर और सेलरी एवं ईनाम राशि से 35 लाख डॉलर शामिल है. फॉर्मूला-1 स्टार अलोंसो की कमाई तीन करोड़ डॉलर, जोकोविच की दो करोड़ 69 लाख डॉलर, नडाल की दो करोड़ 64 लाख डॉलर और बोल्ट की दो करोड़ 42 लाख डॉलर है.  मास्टर ब्लास्टर सचिन की कमाई दो करोड़ 20 लाख डॉलर (लगभग एक अरब, 25 करोड़ रुपए) है जिसमें एक करोड़ 80 लाख डॉलर प्रायोजन से तथा 40 लाख डॉलर कमाई एवं पुरस्कार राशि से शामिल है. कमाई करने में दुनिया की टॉप 100 स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी में सिर्फ दो क्रिकेटर शामिल हैं और दोनों इंडिया से हैं.

Posted By: Garima Shukla