‘ढिंचक पूजा’ को आज कौन नहीं जानता? जी हां व्‍हाट्सप्‍प और फेसबुक से जुड़ा हर शख्‍स आजकल ‘ढिंचक पूजा’ के गानों को सुनकर थोड़ा नहीं बल्‍कि बहुत अजीब फील कर रहा है। इस पूजा के सेल्‍फी सॉन्‍ग दारू सॉन्‍ग और स्‍वैग वाली टोपी सुनकर तमाम लोग उसके दीवाने हो गए हैं तो कुछ उसे ट्रॉल भी कर रहे हैं। अब यही ‘ढिंचक पूजा’ विचित्र सिंगर से ग्रेट फिलॉसफर बनती नजर आ रही है। उसके कोट्स देखकर आप वाकई उसके कायल हो जाएंगे।

वक्त ही जवाब देगा
टि्वटर पर खूब एक्टिव रहने वाली ‘ढिंचक पूजा’ ने रिसेंटली कुछ ट्वीट किए हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे कि वो एक मस्त सिंगर ही नहीं बल्कि ग्रेट फिलॉसफर भी है। ‘ढिंचक पूजा’ कहती है ‘वक्त को गुजरने दो, वक्त ही जवाब देगा’।

 

बोरिंग जिंदगी वर्सेस ‘ढिंचक पूजा’
‘ढिंचक पूजा’ की एक और फिलॉसफी कहती है कि ‘पीछे हटने का मतलब होता है कमबैक की तैयारी’। गजब की बात कही है उसने। पूजा कहती है कि ‘अपनी लाइफ के एक साल को आप 75 बार क्यों जीते हैं और उसे कहते हैं जिंदगी’। सच में बोरिंग जिंदगी की इससे शानदार डिफनीशन नहीं हो सकती। एक और बात पूजा के शब्दों में – अगर आप बिल्कुल परफेक्ट हैं तभी मुझे जज करें, वर्ना....। आप खुद समझदार हैं।

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्यादा से ज्यादा काम

ऐसी फनी तस्वीरें जिन पर यकीन करना मुश्किल है!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra