Dhanteras 2021 Aaj ka Panchang: धनतेरस पर जानें राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ है आज की तिथि
डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Dhanteras 2021 Dainik Panchang: हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है। मंगलवार 2 नवंबर, द्वादशी तिथि 11 बजकर 32 मिनट तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि है। द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं। मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
आज के दिन क्या करें और क्या न करें
आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
02 नवम्बर 2021 दिन- मंगलवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:28:00
सूर्यास्तः- सायं 05:32:00विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- कार्तिक माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष
तिथि स्वामीः- द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा फाल्गुनी 11:45:18 तक तदोपरान्त हस्त नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य जी हैं तथा हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव जी हैं।
योगः- वृधृति 18:12:36 तक तदोपान्त विषकुंभ गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:04:00 P.M से 01:27:00 P.M तक
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 02:50:00 P.M से 04:12:00 P.M तक
तिथि का महत्वः- यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी, आप पंचाग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”