Dhanteras 2020: पीएम मोदी देश को देंगे बड़ी साैगात, आयुर्वेद दिवस पर दो आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को करेंगे समर्पित
कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। आयुष मंत्रालय हर साल धनवंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर आयुर्वेद दिवस मनाता है। इसकी शुरुआत 2016 से हुई थी। इस साल यह दिवस 13 नवंबर को पड़ रहा है। प्रेस इंफाॅरमेशन ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस खास दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी देश को दो आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें भारतीय आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान (आईटीआरए) संस्थान जामनगर और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) जयपुर हैं। हालांकि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 5वें आयुर्वेद दिवस 2020 को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल प्लेटफार्मों के माध्यम से बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए लोगों को किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित करने के आयोजन को 13 नवम्बर, सुबह 10.30 बजे से https://pmevents.ncog.gov.in माईगॉव मंच पर देखा जा सकता है। आयुष मंत्रालय ने माईगॉव मंच पर पंजीकरण करके सभी लाेगों को इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। अभी हाल ही में संसद के एक अधिनियम द्वारा सृजित किया गया यह भारतीय आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान विश्व स्तर के स्वास्थ्य सेवा संस्थान के रूप में उभरने के लिए तैयार है। वहीं पूरे देश में प्रख्यात राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर को सम-विश्वविद्यालय (डी नोवो श्रेणी) का दर्जा प्राप्त हुआ है।