कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जिनसे घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती ऐसी वस्तुएं धनतेरस पर अवश्य खरीदें। वहीं कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जो इस दिन भूल कर भी नहीं खरीदनी चाहिए...


धन तेरस पर बर्तन खरीदने का महत्वकार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जब भगवान धन्वन्तरी प्रकट हुए थे तो उनके हाथों में अमृत से भरा कलश था,इसलिये इस अवसर पर बर्तनों को खरीदने की भी मान्यता है। खरीदे गए बर्तनों को घर में खाली नहीं लायें बल्कि उसमें अनाज अथवा पैसे अवश्य रखें।यह दर्शाता है कि घर हमेशा धन-धान्य से समृद्ध एवं परिपूर्ण रहेगा।धन तेरस पर ये नहीं खरीदेंयह दिन अबूझ मुहूर्त के रूप में सुख-समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है। अतः खरीदारी करते समय कुछ बातों को ध्यान में अवश्य रखें।शास्त्रों के अनुसार इस दिन लोहा, चमड़े का सामान, तामसिक सामान, अलुमिनियम, प्लास्टिक और कांच के बर्तनों की खरीददारी बिल्कुल भी नहीं करें क्योंकि यह अशुभ होने के कारण स्थायित्व और बरक्कत में कमी लाते हैं।इस दिन ये कार्य कदापि न करें
अपने मित्रों, रिश्तेदारों को पटाखे, चमड़े का सामान, लोहे का सामान आदि उपहार में भेंट भी न करें।-ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा

Posted By: Vandana Sharma