12 जुलाई को देवशयनी एकादशी, जानें इस हफ्ते पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों के बारे में
कानपुर। इस सप्ताह के व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट पंडित चक्रपाणी भट्ट के हवाले से...9 जुलाई, मंगलवार, मासिक अशतनिया दुर्गाष्टमीहर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान दुर्गाष्टमी पड़ती है और इसका उपवास किया जाता है। लोग इस दिन दुर्गा माता की पूजा करते हैं और पूरे दिन का व्रत करते हैं।12 जुलाई, शुक्रवार, देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारंभआषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारम्भ हो जाता है इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान् विष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागतें हैं।13 जुलाई, शनिवार, वासुदेव देवशयनी14 जुलाई, रविवार, प्रदोष व्रत
ये व्रत हर महीने पड़ता है। ये व्रत शंकर भगवान के लिए रखा जाता है। हालांकि अगर ये व्रत शनिवार या सोमवार को पड़ता है तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
15 जुलाई, सोमवार, अम्बिक व्रत