कौन है डेब्यू मैच में 125 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज, कोहली हो जाएं सावधान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कानवे ने भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है। भारत 18 जून से साउथैप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। उस मुकाबले से पहले कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही। ऐसे में कीवी खिलाड़ियों के लिए यह किसी तैयारी से कम नहीं। ऐसे में अगर कीवी बल्लेबाज डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ दे, तो कप्तान कोहली के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं।
कानवे ने तोड़ा 125 साल पुराना रिकाॅर्ड
29 साल के कानवे अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज जहां रन बनाने को संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में कानवे ने न सिर्फ एक छोर संभाला बल्कि डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कानवे इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकाॅर्ड रणजीत सिंह के नाम था जिन्होंने 1896 में मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 154 रन की पारी खेली थी। 125 सालों से चला आ रहा ये रिकाॅर्ड कानवे ने तोड़ दिया।
दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे कीवी
डेवन कानवे दूसरे कीवी प्लेयर हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले यह कारनामा मैथ्यू सिनक्लेयर ने किया था। साल 1999 में वेस्टइंडीज के अगेंस्ट मैथ्यू ने 214 रनों की पारी खेली थी। हालांकि कानवे अपने हमवतन खिलाड़ी का रिकाॅर्ड नहीं तोड़ पाए।
न्यूजीलैंड के इस ओपनर बल्लेबाज डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा समय तक क्रीज पर रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कानवे ने 347 गेंदें खेली जिसमें 200 रन बनाए। इस दौरान यह बल्लेबाज 578 मिनट तक क्रीज पर रहा। सबसे ज्यादा वक्त तक टिके रहने का रिकाॅर्ड कुरुप्पु के नाम हैं जिन्होंने 1987 में अपने पहले टेस्ट मैच में 777 मिनट बिताकर 201 रन की पारी खेली थी।