म्यामांर की ब्यूटी क्वीन 60 लाख का क्राउन लेकर फरार
फोन स्विच ऑफ किया
नोई ने साल 2014 में मिस एशिया पैसिफिक का टाइटल जीता था. कांटेस्ट के मीडिया डायरेक्टर किम डेविड के मुताबिक नोई 60
लाख का क्राउन लेकर अपने देश भाग गई. अब उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है. हालांकि म्यांमार के ऑनलाइन न्यूज पेपर इलेवन मीडिया के मुताबिक वह जल्दी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं.
नोई पर हमने काफी खर्च किया: ऑर्गनाइजर
ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक उन्होंने नोई पर काफी खर्च किया था. उनकी सक्सेस को देखते हुए उनके साथ एक वीडियो शूट भी कर लिया था. उनकी ब्रेस्ट सर्जरी भी कराई गई थी. आयोजकों ने बताया कि नोई अपनी मां के साथ सिओल आई थीं. वैसे यह यात्रा सिर्फ दस दिनों के लिए थी लेकिन वे दोनों करीब तीन महीने के लिए वहां ठहरीं. जिससे ऑर्गनाइजर्स पर काफी माली दबाव आ गया. इसके बाद नोई ने यंगून जाने के लिए एअर टिकट मांगा लेकिन इससे पहले ही वह 60 लाख के डायंड क्राउन के साथ फरार हो गई. नोई की इस हरकत के बाद उनसे मिस एशिया पैसिफिक का खिताब छीना जा चुका है.