काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की कोर्ट ने सुपरस्टार सलमान खान को दोषी करार दिया है। अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। हालांकि इस मामले में उन्हें आज जमानत नहीं मिल पाई है। जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान को एक और रात बितानी पड़ेगी। बता दें कि सलमान खान पर जोधपुर में चल रहा यह अकेला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामलों पर फैसले आ चुके हैं। आइये उनपर भी एक नजर डालें।


सबसे पहले एक साल की सजाचिंकारा शिकार मामले में सलमान खान को पहली बार 17 फरवरी 2006 को जोधपुर की निचली अदालत से एक साल की सजा हुई थी। सलमान ने जोधपुर के पास भवाद गांव में 26-27 सितंबर की रात 1998 में शिकार किया था। हालांकि सेशन कोर्ट ने 10 मार्च, 2006 को इस पर लिए गए फैसले को रद्द कर दिया था।तीसरे मामले में मुक्त


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर ग्रामीण) की अदालत ने 18 जनवरी 2017 को शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 और 27 के आरोपों से सलमान खान को मुक्त कर दिया था। सलमान खान को बिना लाइसेंस प्राप्त .22 राईफल और .32 रिवॉल्वर रखने और उनका इस्तेमाल करके दो हिरण का शिकार करने का चार्ज लगाया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने 7 मार्च, 2017 को सेशन कोर्ट में अदालत के इस फैसले को चुनौती दी थी।

Posted By: Mukul Kumar