भारत की साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में रविवार को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


इंडोनेशिया के जकार्ता में साइना को स्पेन की कैरोलिना मारिन से लगातार गेमों में 16-21 और 19-21 से हराया।59 मिनट तक चले इस मुक़ाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने दोनों गेम में अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उनका खेल बिखर गया।साइना विश्व चैंपियनशिप के पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन वह स्वर्ण पदक जीतने से वंचित रह गईं।विश्व चैंपियनशिप में भारत का यह पांचवां पदक है।पदकइससे पहले, पी वी सिंधु ने 2013 और 2014 में इस टूर्नामेंट का कांस्य पदक हासिल किया था जबकि 2011 में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने डबल्स का कांस्य पदक जीता था।1983 में प्रकाश पादुकोण वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।


साइना ने मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले गेम में 3-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद उनका खेल बिखर गया।

दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी मारिन ने 11-5 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 21-16 से जीत लिया।कड़ा मुक़ाबलादूसरे गेम की शुरुआत में साइना ने एक बार फिर बेहतर शुरुआत करते हुए 12-6 की बढ़त बना ली थी।

लेकिन मारिन ने फिर लगातार अंक जुटाते हुए स्कोर 13-12 कर दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष किया।साइना एक वक्त 18-17 से आगे थीं लेकिन मारिन ने लगातार तीन अंक बटोरकर स्कोर 20-18 कर दिया।मारिन ने आख़िरकार 21-19 से यह गेम निपटाया और स्वर्ण पदक अपनी झोली में समेट लिया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh