भारत के तमाम छोटे से लेकर बड़े शहरों तक में सड़कों के बीच मौजूद सीवर के मेनहोल की हालत देखकर लोक नाक भौं सिकोड़ते हैं लेकिन जनाब जापान के लोगों ने तो मेनहोल को इतना खूबसूरत बना दिया है कि हर कोई वाह-वाह कह रहा है। क्‍या आपने देखा?

मेनहोल के ढक्कनों को बना डाला खूबसूरत कलाकृति

सीवर लाइन और मेनहोल तो दुनिया के हर एक देश में देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर यह मेनहोल गंदे और अव्यवस्थित ना होकर खूबसूरत और शानदार दिखें तो आपका रिएक्शन क्या होगा। टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे आगे रहने वाले जापान में पिछले कुछ दिनों से मेन होल आर्ट कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रही है। जापान के तमाम शहरों में मौजूद करीब 15 मिलियन मेनहोल में से हजारों की संख्या में मेन होल्स के ढक्कनों यानि कवर्स को बड़े ही शानदार ढंग से हैंड पेंटिंग द्वारा ऐसा लुक दिया जा रहा है जो देखते ही बनता है। जापान में इस समय करीब 1700 शहरों में मेनहोल आर्ट जोर शोर से बनाई जा रही है अब तक 12 हजार से ज्यादा डिजाइन वाले मेनहोल के ढक्कन बनाए जा चुके हैं। मेनहोल कवर्स की इन डिजाइनों में जापान की प्राचीन लोक कलाओं की झलक के साथ साथ तमाम पॉपुलर एनीमेटेड कैरेक्टर के नए नए अंदाज भी दिखाई देते हैं। सरकार चाहती है कि मेनहोल के इन खूबसूरत कवर्स को देखकर लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हों।

 

 

इंसानों की वजह से ये 10 खूबसूरत जानवर विलुप्त हुए जा रहे हैं और हमें कोई परवाह ही नहीं!

 

इस मेनहोल आर्ट के हैं लाखों दीवाने, जो पुराना ढक्कन भी खरीद लेते हैं

यहां पर मेनहोल कवर्स की इतनी खूबसूरत डिज़ाइनों के कारण इनका अलग ही क्रेज दिखाई देता है। सरकार की ओर से डिजाइन करवाए गए हर एक मैनहोल कवर को एक यूनिक नंबर दिया जाता है और कई सालों तक इन्हें इस्तेमाल करने के बाद भी इन्हें संभाल कर रख लिया जाता है। मेनहोल आर्ट को लेकर चाहत का आलम यह है कि तमाम लोग पुराने डिजायनर्स ढक्कनों को नीलामी के दौरान मोटी रकम देकर खरीद लेते हैं। ऐसे ही कई खूबसूरत मेनहोल के ढक्कनों की नीलामी कीमत 600 से लेकर 1000 डालर तक होती है।


हिंद महासागर और प्रशांत महासागर आपस में मिलते जरुर है पर दिखते अलग हैं! नजारा है कमाल का

Posted By: Chandramohan Mishra