साइबर वर्ल्‍ड में भारत व इस्‍लामिक स्‍टेट के बीच जंग छिड़ गई है। इस जंग में भारत की ओर से अनाम सिपाही बना है हैकरों का एक समूह जो अपनी पहचान उजागर नहीं होने देना चाहता था। आखिर कौन हैं जो साइबर दुनिया में इस्‍लामिक स्‍टेट के नापाक इरादों को नाकाम बनाने में लगे हुए हैं। हजारों अंडरग्राउंड भारतीय हैकर्स ISIS के खिलाफ इस जंग में हिस्‍सा ले रहे हैं। ये हैकर्स एक अनाम संगठन से जुड़े हैं। इनक काम आतंकियों के टि्वटर एकाउंट और वेबसाइट को हैक करना है।


1. अंग्रेजी डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय हैकरों का एक समूह आईएसआईएस से जुड़े टि्वटर अकाउंट व वेबसाइटों को निशाना बना रहा है। यही नहीं इन हैकर्स ने आईएसआईएस को खुली चेतावनी दी है। और जंग के लिए तैयार होने को कहा है। 2. एक हैकर ने यह भी बताया है कि यह पहली बार है जब भारतीय हैकर दुनिया में आतंक के खिलाफ जारी जंग में मिलकर काम करने के लिए तैयार हुए हैं। 6. संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों के चैट व मैसेज भी यह समूह इंटरसेप्ट करने में लगा हुआ है।7. आईएसआईएस की फाइलें स्टोर करने वाले सर्वर भी उनके निशाने पर हैं।


8. पेरिस हमलों के बाद समूह ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें आतंकी समूहों को साइबर हमलों के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई थी। वीडियो में कहा गया है वार इज डिक्लेयर्ड, गेट प्रिपेयर्ड।9. इसके अलावा समूह ने ऑपरेशन पेरिस का हिस्सा बनने के लिए तैयार लोगों के लिए तीन गाइड भी जारी की हैं। जिसमें से दो हैकिंग व सर्चर गाइड हैं। जो आईएसआईएस से जुड़ी वेबसाइटों का पता लगाने के तौर तरीकों के बारे में बताती हैं।

10. रिपोर्टर गाइड टि्वटरबॉट सेटअप व उसके जरिए सोशल मीडिया पर आईएसआईएस से जुड़े खातों का पता लगाने के बारे में है।inextlive from Spark-Bites DeskCourtesy : dailymail.co.uk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari