जिस बिजली को सस्‍ता करने के वादे ने अरविंद केजरीवाल को दिल्‍ली की जनता के करीब ला दिया था अब वही बिजली मंहगी होने जा रही है. DERC ने दिल्‍ली में बिजली के रेट लगभग 8.32 परसेंट के हिसाब से रेट बढा दिए हैं.


दिल्ली होगी निराशदिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर का इंतजाम कर दिया है. दरअसल दिल्ली में बिजली देने वाली तीनों कंपनियों ने बिजली के दाम 8.32 परसेंट तक बढ़ा दिए थे. इस वजह से DERC को भी दिल्ली की बिजली के दाम बढ़ाने पड़े हैं. गौरतलब है कि नई कीमतें आज से लागू होंगी. अब तक क्या था बिजली का टैरिफअब तक दिल्ली में बिजली के लिए 200 युनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट तक देने पड़ते थे लेकिन नए टैरिफ के अनुसार कॉस्ट पर यूनिट 200 रुपये युनिट तक 4 रुपये हो जाएगी. इसके साथ ही 201 यूनिट से लेकर 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वालों को पहले 5 रुपये 80 पैसे देने पड़ते थे वहीं नए टैरिफ में यह कॉस्ट 5 रुपये 95 पैसे पर यूनिट हो जाएगी. ज्यादा खपत ज्यादा बिल
दिल्ली में अब अगर आप 401 यूनिट से लेकर 800 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 रुपये 80 पैसे की जगह 7 रुपये 30 पैसे पर यूनिट देना होगा. इसके साथ ही 801 यूनिट से 1200 यूनिट यूज करने वालों को 7 रुपये पर यूनिट के स्थान पर 8 रुपये 10 पैसे पर यूनिट देना होगा. अगर आप का टोटल यूसेज 801 यूनिट से 1200 के बीच में रहता है तो आपको सबसे ज्यादा पैसे देने होंगे. इसके बाद अगर आप 1200 यूनिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको 8 रुपये 75 पैसे पर यूनिट के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे.

Posted By: Prabha Punj Mishra