डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नस्लवादी बताया है। इसके साथ ही कहा कि ऐसा नहीं है कि वह अचानक कुछ करते या कहते हैं बल्कि उनमें एक तरह का पैटर्न दिखता है।


न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब बेहद कम वक्त है। सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार काफी तेजी से कर रहे हैं। इस दाैरान डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्हें नस्लवादी करार दिया। इसके साथ ही कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाम की वैधता पर सवाल उठाया।न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कमला ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ट्रंप को नस्लवादी करार दिया। जॉर्जिया के मोरहाउस कॉलेज में एक आउटडोर रैली को संबोधित करते हुए कहा कमला हैरिस ने कहा कि कई लोगों ने मुझसे कई बार पूछा है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नस्लवादी हैं? काम करने वाले नेताओं को अपना वोट देकर उनका सम्मान करें
हैरिस यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ट्रंप अचानक कुछ करते या कहते हैं बल्कि उनमें एक तरह का पैर्टन दिखता। हैरिस ने कहा कि अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो अमेरिका में नस्लवाद की मौजूदगी को स्वीकार करने वाला हो। इसके अलावा इससे निपटने के इरादे से सच बोलता हो। कमला हैरिस ने लोगों से अपील की है कि वे नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले नेताओं को अपना वोट देकर उनका सम्मान करें। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर वह जीतती हैं तो अमेरिका की पहली महिला और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी।

Posted By: Shweta Mishra