Demi Moore makes documentary film on Nepal
हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर ह्यूमन ट्रेफिकिंग को रोकने के लिए तो पहले से ही काम कर रही हैं. लेकिन इस बार मूर ने इसे रोकने के लिए अपने पति एश्टन कचर के साथ 'डेमी एंड एश्टन (डीएनए) फाउंडेशन' बनाया है.सूत्रों के मुताबिक मूर ने डोक्युमेंट्री फिल्म के लिए पिछले साल 'सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर' अनुराधा कोइराला से मुलाकात की थी. उन्होंने कोइराला से चर्चा कर पूछा था कि वह उन महिलाओं की किस तरह मदद कर सकती हैं जिन पर प्रोस्टेट्यूशन के लिए दबाव बनाया जाता है. डोक्युमेंट्री को 'नेपाल्स स्टोलन चिल्ड्रन' नाम दिया गया है.सीएनएन की 'फ्रीडम' परियोजना के तहत मूर ने तस्करी की शिकार अनेक महिलाओं से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात पर आधारित कार्यक्रम का रविवार को दुनियाभर में प्रदर्शन होगा.