Ahmedabad में फूड डिलीवरी एजेंट बाढ़ के बीच पहुंचा ऑर्डर डिलीवर करने तो देखकर लोग हुए इमोशनल, देखें Viral Video
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस वक्त गुजरात के तमाम शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। हर कोई घर पर रहना चाहता है। ऐसे में ऑनलाइन फूड आर्डर करना जितना आसान है। उसकी डिलीवरी उतनी ही मुश्किल है। ये बात एक वीडियो से पता चलती है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जोमैटो का एक डिलीवरी मैन पानी से लबालब भरी सड़कों पर आर्डर डिलीवर करता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। जहां पर घुटनों से ऊपर तक भरे हुए पानी में चलते हुए डिलीवरी मैन किसी का आर्डर डिलीवर करने जा रहा था। उसके आस पास की कारों और बसों को देखकर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। मगर इन सबके बावजूद डिलीवरी मैन अपनी मंजिल पर पहुंचकर फूड डिलीवर करता है।
#ZOMATO delivering in Ahmedabad amidst extremely heavy rains!! #ahmedabadrains #Gujarat pic.twitter.com/JWIvvhIDtP — Vikunj Shah (@vikunj1)डिलीवरी मैन की हो रही जमकर तारीफ
दरअसल ये वीडियो एक एक्स यूजर विकुंज शाह ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। 16 सेकेंड की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे लोग अब जोमैटो कंपनी और इसके सीईओ को बोल रहे हैं कि डिलीवरी मैन के डिटरमिनेशन और कमिटमेंट के लिए उसे इनाम देना चाहिए। विकुंज ने भी जोमैटो के सीईओ को टैग करते हुए लिखा, कि इस मेहनती डिलीवरी मैन को ढूंढें और इनाम जरूर दें। इसके जवाब में जोमैटो केयर ने वीडियो शेयर करने वाले विकुंज से डिलीवरी एजेंट की आर्डर आईडी और एरिया डीटेल मांगी है, ताकि डिलीवरी मैन को पहचान कर उसे इनाम दिया जा सके।
इस वीडियो को देखकर कुछ लोग खाना आर्डर करने वाले कस्टमर की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर प्रशांत का कहना है कि डिलीवरी बॉय ने तो बहादुरी का काम किया लेकिन क्या आर्डर करने वाले और आर्डर एक्सेप्ट करने वाले नहीं जानते थे कि इतनी बारिश और इतना पानी भरा है तो क्यों ऑर्डर करने की आवश्यकता पड़ी। आप अपने शौक के लिये किसी दूसरे की जान क्यों जोखिम में डालते हो।