डीयू सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट जारी, कुछ कॉलेजों में बंद हुए एडमिशन
सेकेंड कट ऑफ जारी
डीयू ने अपनी सेकेंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन जो स्टूडेंट्स इस लिस्ट से दाखिले के लिए जरूरी परसेंटेज के कम होने की उम्मीद लगा रहे थे. उनके हाथ निराशा ही लगेगी क्योंकि इस लिस्ट में सिर्फ 0.25 परसेंट की कमी आई है. मसलन गार्गी कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 91 से 95 परसेंट तक चाहिए. इसके साथ ही किरोरीमल कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 92 से 96 परसेंट चाहिए. लेडी श्री राम कॉलेज में बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए यह आंकड़ा 97.25 है और बीए इकॉनोमिक्स ऑनर्स में यह आंकड़ा 97.5 है. हालांकि यह परसेंट रिजर्वेशन के आधार पर चेंज होता है्. रामजस कॉलेज में बी. कॉम. ऑनर्स के लिए जरूरी परसेंटेज 96.75 से 98.75 है् हालांकि सिंपल बी.कॉम. में यह परसेंटेज 96 से 98 परसेंट है्. गौरतलब है कि इस सेकेंड कट ऑफ लिस्ट में कॉमर्स, इंग्लिश एवं इकॉनोमिक्स कोर्सेज के कट-ऑफ में काफी कम गिरावट देखी गई है. कुछ कॉलेजों में दाखिले बंद
दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट में कुछ चुनिंदा कॉलेजों में दाखिले बंद हो गए है्. इन चुनिंदा कॉलेजों में एसआरसीसी यानी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीए इकॉनोमिक्स ऑनर्स में एडमिशन बंद हो गए हैं. इसके साथ ही बी.कॉम. ऑनर्स कोर्स में कट ऑफ लिस्ट में मात्र 0.25 परसेंट की कमी आई है. इसके अलावा हिंदू कॉलेज में हिस्ट्री ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, हिंदी औनर्स , संस्कृत, गणित एवं स्टेटिस्टिक्स ऑनर्स में एडमिशन बंद हो गए हैं.