तुम पैसे गिराकर देखो, हम वापस करने घर आएंगे : दिल्ली पुलिसवाला
दिल्ली का है पूरा मामला
यह पूरा मामला दिल्ली का है। यहां एक ट्रैफिक पुलिसवाले की ईमानदारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है। दिल्ली निवासी एक बिजनेसमैन जसप्रीत सिंह का नोटों से भरा पर्स निजामुद्दीन खाटा के पास गिर गया था। हालांकि जसप्रीत को पता नहीं चल पाया और वो वहां से निकल गए। तभी चौराहे पर खड़े सब इंस्पेक्टर मदन सिंह की निगाह पर्स पर पड़ी और उन्होंने उसे अपने पास रख लिया। एक दिन बाद जसप्रीत के पास एक फोन कॉल आता है, जो मदन ने किया था। मदन सिंह ने वह पर्स जसप्रीत को लौटा दिया।
पुलिस वाले की ईमानदारी ने जीता दिल
पुलिस वाले की यह ईमानदारी देख जसप्रीत सिंह काफी खुश हो गए। उन्होंने मदन सिंह को ईनाम देने की पेशकश की, लेकिन मदन ने कुछ भी नहीं लिया। इसके बाद जसप्रीत ने यह पूरा वाक्या फेसबुक पर शेयर किया। जसप्रीत लिखते हैं कि, वह मदन सिंह की ईमानदारी देखकर काफी खुश हुए। ऐसे पुलिसवालों को देश की जनता सैल्यूट करती है। हमें याद रखना चाहिए कि पुलिस विभाग में मदन सिंह जैसे कई अच्छे लोग भी हैं। ऐसे लोगों की हमें रिसपेक्ट करनी चाहिए।'