लड़कियों की इस समस्या से अवेयर करने के लिए जुकरबर्ग से अपील
ऐसी की गुजारिश
20 वर्षीय इस लॉ स्टूडेंट का नाम है आरुषि दुआ। बता दें कि आरुषि बीते कुछ महीनों से मासिक धर्म वर्ज्य के उन्मूलन की दिशा में काम कर रही हैं। इस क्रम में उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने फेसबुक के जरिए उनकी इस काम में मदद करने की गुजारिश की है।
आरुषि कहती हैं
आरुषि का कहना है महिलाओं को मासिक धर्म के समय पर एकदम वर्जित मान लिया जाता है। उनपर कई कामों को लेकर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। ऐसे में उन्होंने मार्क जुकरबर्ग से पत्र लिखकर इस बात की गुजारिश की है कि वे फेसबुक पर 'On My Period' बटन को भी जोड़ें।
करेंगे इसपर अपने अनुभव शेयर
इस 'On My Period' बटन की मदद से लड़कियां अपने मासिक धर्म के एक्सपीरियंस को शेयर कर सकें। साथ ही उनके खिलाफ अपनी आवाज को उठा सकें। आरुषि का ये कदम एक प्रयास है मासिक धर्म के आसपास फैले कलंक को मिटाने का और लोगों को बताने का कि ये कोई असामान्य या अशुद्ध चीज नहीं है। ये एक सामान्य प्रक्रिया है जो महिलाओं के शारीरिक सक्षमता को बयां करता है।
जागरूकता फैलाने का माध्यम
इस बारे में आरुषि का कहना है कि वह कोशिश कर रही हैं कि इस दिशा में लोगों के बीच फैली भ्रान्तियों को खत्म कर सकें। उनके इस कदम में उनकी मदद करने के लिए ही वह फेसबुक सरीखी सोशल साइट से मदद चाहती हैं, ताकि अपनी बात को आसानी से दुनिया के कोने-कोने तक फैला सकें। लोगों को जागरूक कर सकें और कदम में जोड़ सकें 'On My Period' की मदद से।