दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की एक स्‍टूडेंट रेना शर्नया वर्मा ने पॉप सिंगर हनी सिंह के ऊपर उनके ही अंदाज में रैप सॉंग गाकर धावा बोल दिया है. रेना ने हनी सिंह के विवादित गानों पर एक रैप सॉंग तैयार किया है.


हनी सिंह को मिला जवाबविवादित पॉप सिंगर और रैपर हनी सिंह के खिलाफ दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रेना शर्नया वर्मा ने मोर्चा खोलते हुए एक रैप सॉंग तैयार किया है. दरअसल दिल्‍ली पॉइट्री स्‍लेम के तहत रेना शर्नया ने हनी सिंह के विवादित गानों का विरोध करते हुए हनी सिंह के गानों की ही तर्ज पर एक रैप सॉंग तैयार किया है. रेना कहती हैं कि यो मैं साउथ दिल्‍ली दा लौंडा, ड्राईविंग 180 इन अ बिग, फास्‍ट होंडा...हे लिटिल लेडी, आई एम लिटील शेडी... इसके साथ ही रेना ने अपने रैप सॉंग में बताने की कोशिश की है कि हनी सिंह को अपने रैप सॉंग को बनाने में कितनी दिक्‍कत हुई होगी. लेकिन इसके बाद वह तुरंत विमेन ऑब्‍जेक्टिफिकेशन का विरोध करती नजर आती हैं. तो काट लूंगी मैं तुझे
रेना ने हनी सिंह के सबसे पॉपुलर और विवादित गानों में से महिलाओं के लिए प्रयोग किए गए शब्‍दों को अपने रैप सॉंग में जगह दी है. रेना गाती हैं, आई एम नॉट एन आफ्टरथॉट, आई एम नॉट एन ऑवरप्राइस्‍ड स्‍वेटर इन जारा, आई एम नॉट एन अंबरा दी क्वीन और अ कुड़ी नमकीन, आई एम नॉट ब्‍लू आईज, हिप्‍नोटाइज. इसके बाद रेना कहती हैं कि मैं छोटी ड्रेस में बम नहीं लगती, यार. आई एम नॉट अ वूफर और यू स्‍योर एज हैल आर नॉट माई एंप्‍लीफायर, वॉट आर यू अ फकिंग ट्रांसफॉर्मर? एंड डियर हनी सिंह, इफ यू फीड माई डॉग अ नशेवाली बिस्‍कूट, आई विल कट यू अप.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra