सेल्फी ने सुलझाया केस
एनआरआई महिला की बैग लूटा
नीलम कुमारी एक एनआरआई हैं। वो कैलेफोर्नियां में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अपने पति के साथ वो इंडिया आई थीं। 9 दिसंबर को वो मैट्रो से अपने पति के साथ जा रहीं थीं। उनका बैग सचिवालय मैट्रो स्टेशन के पास लूट लिया गया। नीलम ने बताया बैग में 22 लाख रुपये के गहने हैं। नीलम ने सीआईएसएफ को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने मैट्रो में खींची गईं अपनी कुछ सेल्फी भी दीं।
सेल्फी ने ढूंढे लुटेरे
सेल्फी से सीआईएसएफ ने नीलम के पीछे खड़े लुटेरों के गैंग को पहचान लिया। उसमें से एक चोर जब सीआईएसएफ की हिरासत में आया तो उसने बाकियों के नाम भी बता दिए। सीआईएसएफ ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से छह लुटेरों का ये गैंग मैट्रो में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। अभी तक सिर्फ सेल्फी के चलते लोगों की मौत की खबरें आई हैं यह पहला मौका है जब सेल्फी ने एक चोरी के केस को सुलझाने में मदद की है।