Delhi Schools closed: गंभीर एयर क्वालिटी के कारण दिल्ली के स्कूल 18 नवंबर तक किए गए बंद
नई दिल्ली (आईएएनएस): नेशनल कैपिटल में एयर पॉल्यूशन का स्तर इस वक्त बहुत हाई है, इस कारण दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी स्कूलों को 18 नवंबर तक बंद कर दिया है। दिल्ली गवर्नमेंट ने कहा है कि राजधानी में एयर क्वालिटी गंभीर होने के कारण GRAP-IV रूल्स लागू कर दिए गए हैं और IMD ने प्रिडिक्शन की है िक आने वाले दिनों मौसम में कोई राहत नहीं मिलेगी, ऐसे में सेशन 2023-24 के विंटर वेकेशन को आगे बढ़ाने का आदेश दिया गया है ताकि स्कूलों को पूरी तरह से बंद किया जा सके और बच्चे और टीचर्स दोनों घर पर रह सकें।
एयर पॉल्यूशन के कारण स्कूल हुए बंद
दिल्ली में सभी स्कूल में 9 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 शनिवार तक विंटर वेकेशन लागू किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन इस इनफार्मेशन को बच्चों और उनके पेरेंट्स तक पंहुचा दें। दिल्ली सरकार ने रविवार को अनाउंसमेंट की थी कि प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे और क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास का ऑप्शन दिया गया था।
दिल्ली में कितनी खराब है एयर क्वालिटी
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह की एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटोगरी में पहुंच गई है, जिसमें शहर के कई स्टेशनों पर PM 2.5 और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में वृद्धि देखी गई है। सेंट्रल पॉल्युशन कण्ट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, नेशनल कैपिटल के आनंद विहार स्टेशन के आसपास PM 2.5 'गंभीर' कैटोगरी में 500 पर बना हुआ है, जबकि CO 112 और NO2 128 के साथ मीडियम कैटोगरी में रहा है। बता दें कि AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है, 51 और 100 'संतोषजनक, 101 और 200 'मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर बताया जाता है। बवाना स्टेशन इलाके में PM 2.5 और PM 10 दोनों ही 500 प्वाइंट के साथ सीरियस कैटेगरी में आ रहा है, जबकि CO 110 यानि मध्यम रेंज में पहुंच गया है।