केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आज कांग्रेस ने भारत बचाओ रैली में जमकर हल्ला बोला है।राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी बढ़ने की समस्या उठाते हुए मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। सोनिया ने कहा CitizenshipAmendmentAct भारत की आत्मा को झकझोर देगा। यहां पढ़ें रैली की खास बातें...

कानपुर। कांग्रेस ने आज रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया। इस दाैरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, समाज और देश की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा समय आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है। आज वही वक्त आ गया है। हमें देश बचाना है तो कठाेर संघर्ष करना होगा। CitizenshipAmendmentAct भारत की आत्मा को झकझोर देगा, जैसा असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हो रहा है।

Sonia Gandhi, Congress Interim President at the party's 'Bharat Bachao' rally, in Delhi: Modi-Shah are not bothered at all that #CitizenshipAmendmentAct will shred the soul of India, just like it is happening in Assam and other states of the northeast. pic.twitter.com/PTzay0Gur0

— ANI (@ANI) December 14, 2019


राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हल्ला बोला है।उनके तेवर काफी तल्ख नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा

Rahul Gandhi, at party's 'Bharat Bachao' rally: I was told in Parliament by BJP y'day 'Rahul ji, you gave a speech. Apologise for that.' I was told to apologise for something which is right. My name is not Rahul Savarkar. My name is Rahul Gandhi. I will never apologise for truth. pic.twitter.com/XiGWs81YAe

— ANI (@ANI) December 14, 2019
प्रियंका बोली देश का हर नागरिक अपनी आवाज उठाए
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं इस देश के प्रत्येक नागरिक से कहना चाहूंगी कि वाे अपनी आवाज उठाएं। अाप इस देश से प्यार करो, इसकी आवाज बनो। यदि हम अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, तो इन परिस्थितियों में भी भय और झूठ के अंधेरे में छुपे रहे और शांत रहें, तो हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा।

PG Vadra, Congress: I'd like to tell every citizen of this country - raise your voice. You love this country, become its voice. If we don't raise our voice, stay back in the darkness of fear & lies even in these circumstances, & stay quiet then our Constitution will be destroyed. pic.twitter.com/KHXyiYrRHA

— ANI (@ANI) December 14, 2019&
6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद की

कांग्रेस नेता व देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में कहा कि 6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। इसके बाद से भी मंत्री पूरी तरह से अनाड़ी हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उसने नहीं कही थी, 'अच्छे दिन आने वाले है।'

P Chidambaram, at Congress' 'Bharat Bachao' rally: In 6 months Modi govt has wrecked India's economy. Yet ministers are completely clueless. Y'day Finance Minister said everything's alright, we're on top of the world. The only thing she didn't say was 'achhe din aane wale hain.' pic.twitter.com/JAa3hf1izg

— ANI (@ANI) December 14, 2019 Posted By: Shweta Mishra