Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है। ग्रेप-4 लागू होने पर दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर और सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को सुबह सात बजे श्रीनिवासपुरी समेत कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी का एक्यूआई 633 दर्ज किया गया। इसलिए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने सोमवार से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) स्टेज 4 लागू किया है। जीआरएपी के चरण IV के तहत उठाए गए कदमों में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में ट्रक ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन आदि पर भी बैन लग गया है। ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलाने का निर्देश


इस बीच प्रदूषण को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने कक्षा 10 और कक्षा 12 को छोड़कर सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का आदेश दिया है। स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेश तक इन कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए फिजिकल क्लास हमेशा की तरह जारी रहेंगी।आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश

गुरुग्राम में धुंध की मोटी परत छाई हुई है, क्योंकि एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। एयर पॉल्यूशन की स्थिति बिगड़ने के मद्देनजर हरियाणा के नूंह प्रशासन ने 18 नवंबर से 22 नवंबर तक कक्षा 5 तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। नूंह के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार हरियाणा के नूंह जिले के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। प्रशासन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

Posted By: Shweta Mishra