लिपिस्टिक से लिखकर विमान में बम रखने की फैलाई अफवाह
सभी पैसेंजर्स सुरक्षित
तुर्की के एक विमान को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में इकोनॉमी क्लास की खिड़की के शीशे पर लिपिस्टिक से लिखा था कि कार्गो में बम है। विमान को तुरंत दिल्ली लाया गया। इंजरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी 128 यात्रियों को विमान से उतारा गया और सघन तलाशी की गई। हालांकि विमान में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
कोई विस्फोटक नहीं मिला
विमान बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहा था। शीशे पर लिखी बात के बारे में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को जानकारी दी। तुरंत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को मौके पर भेजा गया। बाद में गृहमंत्रालय की ओर से आधिकारिकरूप से बताया गया कि विमान में किसी तरह विस्फोटक नहीं मिला।
3 घंटे रही दहशत
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही NSG और बम निरोधक दस्ते को लगा दिया गया था। जिसके बाद काफी छानबीन की गई लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। विमान के कार्गो वाले हिस्से की जांच की जा रही है। वैसे इस जांच में तीन घंटे का समय लगा। महेश शर्मा ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और अग्निशमन विमान को अलर्ट कर दिया गया। वहीं सोर्सेज का कहना है कि विमान के एक शौचालय में शीशे पर लिपस्टिक से लिखा हुआ था कि विमान के कार्गो वाले हिस्से में बम रखा हुआ है। इसके बाद पायलट ने नागपुर एटीसी से विमान को उतराने की अनुमति मांगी। उन्होंने पायलट को निर्देश दिया कि वह दिल्ली एटीसी से संपर्क करे। इसके बाद विमान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया और फिर यह विमान दोपहर के समय यहां उतरा।