Delhi Metro में मात्र 200 रूपये में कर पाएंगे अनलिमिटेड सफर, बनवाना है बस एक कार्ड
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi में घूमने-फिरने और इंटरसिटी ट्रैवल करने के लिए Delhi Metro एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें ना सिर्फ टाइम की बचत होती है बल्कि ट्रैफिक की भी प्रॉब्लम नहीं होती है। इसी को देखते हुए DMRC ने एक जरूरी कदम उठाया है, जिससे आप Delhi Metro में अनलिमिटेड सफर कर पाएंगे और आपको ज्यादा पे भी नहीं करना पड़ेगा। वैसे तो आप जब भी मैट्रो में सफर करते हैं तो टोकन या स्मार्ट कार्ड से पेमेंट करते हैं। इसके साथ ही आप जितनी बार स्टेशन से चेकआउट करते हैं, उतनी बार आपके कार्ड से चार्ज डिडक्ट हो जाता है। लेकिन अनलिमिटेड सफर के लिए DMRC लेकर आया है, एक अनलिमिटेड कार्ड। इस अनलिमिटेड कार्ड को टूरिस्ट कार्ड भी कह सकते हैं। खास तौर पर ये कार्ड दिल्ली घूमने वालों के लिए है। इस टूरिस्ट कार्ड के जरिए आप कम बजट में दिन भर मैट्रो में ट्रैवल कर सकते हैं।
कैसे बनेगा टूरिस्ट कार्डटूरिस्ट कार्ड आप दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन से बनवा सकते हैं। जिसको बनवाने के बाद आप जब भी किसी स्टेशन पर चेकआउट करेंगे तो आपको अलग से टोकन या फिर कार्ड से अमाउंट पे नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि यह टूरिस्ट कार्ड एक दिन या तीन दिन तक ही वैलिड रहेगा। इस टूरिस्ट कार्ड के बनने के बाद आप बेफिक्र होकर कम पैसों में आसानी से सफर कर सकेंगे।
कितने पैसों में बन जाएगा टूरिस्ट कार्ड टूरिस्ट कार्ड बनवाने पर आपको दो वैलिडिटी के ऑप्शन मिलते हैं पहला एक दिन के लिए दूसरा तीन दिन के लिए। एक दिन की वैलिडिटी वाले कार्ड के लिए आपको 150 रूपये पे करने पड़ेंगे। जबकि तीन दिन की वैलिडिटी के लिए आपको 500 रूपये पे करने होंगे। इसके साथ ही टूरिस्ट कार्ड में रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए 50 रूपये अलग से पे करने पड़ते हैं। तो अब तो आप जान ही गए होंगे कम पैसों में दिल्ली घूमने का फंडा।