20 हजार नगद की जगह मिले 15 किलो सिक्के
नोट नहीं तो सिक्के लोसरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के ऐलान के बाद देश भर में लोगों को कैश की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कैश के लिए लोग बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं। इन सबके बीच दिल्ली में पैसे निकालने गए एक शख्स को मिले 10 रुपये के सिक्के की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। खबरों की मानें तो इम्तियाज आलम बैंक से करीब 50 हजार रुपये निकालने गए थे। लेकिन कैश की कमी के चलते बैंक ने उन्हें 20 हजार के सिक्के थमा दिए।
दिल्ली में रहने वाले इम्तियाज का जामिया कोऑपरेटिव बैंक में एकाउंट है। इम्तियाज को अपने ऑफिस के काम से गोवा जाना था। ऐसे में उन्हें पैसों की जरूरत थी। इम्तियाज कैश निकालने के लिए बैंक पहुंच गए वहां करीब पांच घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें कैश नहीं मिला। तो वह सीधे बैंक मैनेजर के पास पहुंच गए। इम्तियाज ने बैंक मैनेजर से विनती की तो उन्होंने कहा कि बैंक में 20,000 रुपये के सिक्के हैं। मुझे लगा कि शायद बैंक मैनेजर ने मजाक किया हो, पर मैं गंभीर था और 20 हजार के सिक्के ले आया। इन सिक्कों का वजन करीब 15-16 किलो है। बच्चे इन सिक्कों को देखकर बेहद खुश हैं। इम्तियाज ने कहा कि मैं नोटबंदी का समर्थन करता हूं लेकिन इसे सही ढंग से लागू नहीं किया गया।Weird News inextlive from Odd News Desk