फिनलैंड की इंटरनेट सिक्‍योरिटी कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में असुरक्षित इंटरनेट प्रयोग के लिहाज से दिल्‍ली को सबसे खराब शहर बताया है. एफ-सिक्‍योर पब्लिक स्‍पॉट्स पर सुरक्षित वाई-फाई सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए राज्‍य सरकारों से बात कर रही है.


दिल्ली में फ्री वाई-फाई है सबसे असुरक्षितफिनलैंड की इंटरनेट सिक्योरिटी कंपनी एफ-सिक्योर ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली को असुरक्षित वाई-फाई अवेलेबिलिटी के मामले में दिल्ली को सबसे ऊपर रखा है. रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में मालवेयर इंफेक्शंस डिटेक्शन के 20 प्रतिशत मामले पाए गए हैं. हैदराबाद और चेन्नई में 9 प्रतिशत और चंडीगढ़ में 7 प्रतिशत मालवेयर इंफेक्शंस डिटेक्शन मामले पाए गए हैं. रिपोर्ट कहती है कि भारत में 'बोटनेट' अभी भी सबसे बड़ा मालवेयर इंफेक्शन बना हुआ है. इस मालवेयर में हैकर्स 'यूजर कंप्यूटर' पर कब्जा करके स्पेम सेंड और डिनायल ऑफ सर्विस जैसे अटैक्स करते हैं. यूएसबी से फैलते हैं बैकिंग वायरस
रिपोर्ट कहती है कि बैंकिंग मालवेयर्स में रेमनिट वायरस सबसे बड़ा मालवेयर है. आमतौर पर यह वायरस यूएसबी ड्राइव्स से फैलता है और लोगों के इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड और अन्य डिटेल्स चुरा लेता है. इसके अलावा एसएमएस से फैलने वाले वायरसों में प्रीमियम मेसेज सर्विसों से सबसे ज्यादा वायरस आते हैं. सरकार से चल रही है बातचीत


फिन्निश कंपनी एफ सिक्योर के कंट्री मैनेजर अमित नाथ ने बताया कि सरकारें दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के पब्लिक स्पॉट्स पर फ्री वाई-फाई सर्विस देने की योजना बना रहर है. यह योजना धीरे-धीरे छोटे शहरों को भी कवर करेगी. ऐसे में सरकार को सावधान रहने की जरूरत है कि क्योंकि सायबर क्रिमिनल्स इन सुविधाओं का दुरुपयोग कर सकते हैं. अमित नाथ ने बताया कि उनकी कंपनी राज्य सरकारों के साथ फ्री वाईफाई सुविधाओं को सुरक्षित बनाने को लेकर बात कर रही हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra