मॉस्को से आ रहे विमान में बम की सूचना के बाद हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री
नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली पुलिस को मॉस्को से आ रहे एक विमान में बम होने की पीसीआर कॉल मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर हड़कंप मच गया। पुलिस को काॅल की गई थी वह इंटरनेशनल काॅल थी। अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 11.15 बजे पीसीआर कॉल मिली कि जो फ्लाइट मास्को से आ रही और तड़के 3.20 बजे उतरने वाली है उसमें बम है। धमकी भरी कॉल प्राप्त होने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को पूरी रात स्टैंडबाय पर रखा गया था और और हवाईअड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया
इसके बाद फ्लाइट नंबर एसयू 232 (मास्को से दिल्ली) रनवे नंबर 29 पर उतरी। इसमें 386 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। विमान की पूरी तरह से जांच की गई। अभी तक कोई बम नहीं मिला है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। इसके पहले बीते 10 सितंबर को हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के लिए बम की धमकी का कॉल आया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया था।