भारत में मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक दीपक बॉक्सर जिसे मैक्सिको से गिरफ्तार कर बुधवार को दिल्ली लाया गया है। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम है। आइए जानें आखिर इस गैंगस्टर को बाॅक्सर क्यों बुलाया जा रहा है...


नई दिल्ली (एएनआई)। मैक्सिको में गिरफ्तार दिल्ली-एनसीआर के सबसे खूंखार व मोस्ट वांडेट गैंगस्टरों में से एक दीपक बॉक्सर को बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पांच सदस्यीय टीम दक्षिण अमेरिकी देश से सुबह 6 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पहुंची। पुलिस उससे उसकी कथित आपराधिक गतिविधियों और दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मंगलवार को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद से मैक्सिको से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पीछा कर रही थी। गैंगस्टर दीपक को बाॅक्सर क्यों बुलाया जा रहा
वहीं इस पूरे मामले में बहुत से लोग साेशल मीडिया पर यह भी पूछ रहे है कि आखिर इस गैंगस्टर दीपक को बाॅक्सर क्यों बुलाया जा रहा है। दीपक को बॉक्सर का नाम इसलिए मिला है क्योंकि अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक नेशनल लेवल की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विनर था। दीपक गोगी गिरोह का मुखिया है जिसके तार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गैंगस्टर दीपक फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर भाग गया था। वह कथित तौर पर पिछले साल जनवरी में मैक्सिको गया था। बॉक्सर ने बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी लीएक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुरादाबाद से रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और 29 जनवरी को उसने कोलकाता से मैक्सिको के लिए उड़ान भरी। बॉक्सर को दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले अमित गुप्ता नामक बिल्डर की तलाश थी। सितंबर 2022 में, फेसबुक पर बॉक्सर ने बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी ली। इससे पहले अगस्त 2022 को अमित गुप्ता को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। कुख्यात गोगी गिरोह का हिस्सा बाॅक्सर तब से फरार चल रहा था।

Posted By: Shweta Mishra