दिल्‍ली चुनावों में आप की जीत और बीजेपी की हार के साथ ही कांग्रेस पार्टी का भी सूपड़ा साफ हो गया है. आइए जानें उन नेताओं के बारे में जो सबसे कम और सबसे ज्‍यादा मार्जिन से चुनाव जीत गए हैं.


कम अंतर से जीतने वाले तीन नेतादिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के ऐतिहासिक नतीजों में तीन ऐसे नेता हैं जो काफी कम अंतर से अपने विरोधियों पर जीत दर्ज करने में सफल हुए. इन नेताओं में आम आदमी पार्टी के राजेश बग्गा, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र कुमार जैन शामिल हैं. आप के राजेश बग्गा ने कृष्णा नगर जैसी सुरक्षित सीट से सिर्फ 2277 वोटों से बीजेपी की सीएम कैंडिडेट को हराने में सफल हुए हैं. नजफगढ़ सीट से आप नेता कैलाश गहलोत ने आईएनएलडी के भरत सिंह को 1555 वोटों से हराया है. इसके साथ ही आप नेता सत्येंद्र कुमार जैन ने बीजेपी के एस सी वत्स को 3133 सीटों से हराया है. किसने दर्ज की बड़े अंतर से जीत
इन चुनावों में कुछ ऐसे नेता भी सामने आए हैं जिन्होंने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. ऐसे नेताओं में आप नेता महावीर यादव, वेद प्रकाश, संजीव झा, प्रकाश और अमनातुल्लाह खान शामिल हैं. सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम आता है आम आदमी पार्टी के महावीर यादव का जिन्होंने विकासपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजय सिंह को 77665 वोटों से हराया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आप नेता प्रकाश हैं जिन्होंने देवली विधानसभा सीट से बीजेपी के अरविंद कुमार को 63937 वोटों से हराया है. इसके बाद आप के अमनातुल्लाह खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को ओखला विधानसभा सीट पर 63657 वोटों के अंतर से हराया है. बुरारी विधानसभा सीट पर आप नेता संजीव झा ने बीजेपी नेता गोपाल झा को 63122 वोटों से हराया गया है. इसके बाद नंबर आता है आप नेता वेद प्रकाश का जिन्होंने बवाना सीट पर बीजेपी कैंडिडेट गुगन सिंह को 50023 वोटों से हराया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra