हनुमान जी का कार्टून ट्वीट कर विवादों में फंसे दिल्ली CM, गिरफ्तारी की मांग
जानबूझकर अपमान किया
जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगने के बाद शुरू हुआ विवाद अभी खत्म नहीं हुआ कि एक इससे जुड़ा एक और मामला सामने आ गया है। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू मामले पर एक विवादित कार्टून पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें हनुमान जी को जेएनयू को जलाते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं हनुमान जी को राक्षस के अवतार में दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पोस्टर के ज़रिये देश के प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है, लेकिन अब यह उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया है। उनके इस कार्टून शेयरिंग को लेकर विरोध शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने हनुमान जी का जानबूझकर अपमान किया है।
अपमान का अधिकार नहीं
ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर काफी विरोध हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर भी उनके इस कार्टून श्ोयरिंग को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। लोग अब केजरीवाल को लेकर ये मांग कर रहे है कि केजरीवाल को हनुमान का अपमान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया जाए। उन्हें हुनुमान का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। सबसे खास बात तो यह है कि देश की राजधानी के मुख्यमंत्री होकर उन्हें ऐसे कार्टून श्ोयर करने से पहले सोचना चाहिए कि इससे लोगों के बीच क्या सदेंश जाएगा। उन्होंने देश के नागरिकों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं।