मुख्य सचिव से मारपीट मामले में केजरीवाल से शुक्रवार को होगी पूछताछ
कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाएंगे
नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए तैयार हैं। पुलिस ने कल उन्हें 11 बजे पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर को संबोधित एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह शुक्रवार को अपने शिविर कार्यालय में शाम 5 बजे पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि वह कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाएंगे। अगर पुलिस को कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग पर ऐतराज है तो ऐसी व्यवस्था हो जिससे पूछताछ के बाद उन्हें वीडियो उपलब्ध हो सके।
पुलिस 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है
गौरतलब है कि 19 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बैठक हुई थी। इसमें केजरीवाल, उनके पूर्व सलाहकार वीके जैन और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट होने का मामला सामने आया था। ऐसे में पुलिस बैठक के मौजूद हरे आम आदमी पार्टी के करीब 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। मारपीट वाले मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने 23 फरवरी को सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री के निवास पर स्थापित सीसीटीवी की जांच की थी। इस दौरान सीसीटीवी की हार्ड डिस्क जब्त कर ली गई थी। हालांकि अभी इस हार्ड डिस्क पर फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।