दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कल शुक्रवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उपराज्यपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। आइए जानें उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कहा है...

उपमुख्यंमत्री सिसोदिया भी शामिल हुए
कानपुर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार और एलजी (उपराज्यपाल) अनिल बैजल के बीच पहली बैठक हुई। इस मीटिंग में दिल्ली के उपमुख्यंमत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए थे। ऐसे में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मुलाकात के संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि 'केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात हुई। इस दौरान मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि संविधान के अनुसार दिल्ली के समग्र विकास और सुशासन के हित में मेरा निरंतर समर्थन और सहयोग जारी रहेगा।'  कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कांफ्रेस की है।


केजरीवाल ने लिखा था एलजी को पत्र

बता दें कि हाल ही में बीते बुधवार को सु्प्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों के टकराव को लेकर फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चुनी हुई सरकार की लोकतंत्र में अहम भूमिका है। इसलिए मंत्री-परिषद के पास फैसले लेने का अधिकार है। उपराज्यपाल के पास कोई स्वतंत्र अधिकार नहीं है। इसके साथ यह भी स्पष्ट किया कि हर मामले में एलजी की सहमति लेना जरूरी नहीं है। खबरों की मानें तो फैसले के बाद गुरुवार को दिल्ली सीएम ने एलजी अनिल बैजल को एक पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था। सीएम ने एलजी को पत्र में लिखा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश का पालन अच्छे से करवाएं।

SC के फैसले के बाद भी नहीं थम रहा टकराव, दिल्ली सरकार को एलजी से वापस मिला ये अधिकार

छठे दिन भी CM केजरीवाल का धरना जारी, रविवार को PM निवास घेरने की तैयारी

Posted By: Shweta Mishra