Delhi Bus Fire News: दिल्ली में 50 यात्रियों को ले जा रही बस धू-धूकर जल गई। चलती बस में आग का खौफनाक वीडयो सामने आया है। आग बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ड्राइवर को बस में आग की जानकारी दी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Delhi Bus Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में गुरुवार सुबह करीब 50 यात्रियों को ले जा रही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और बस में आग लगने के कुछ ही देर बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। बस में लगी आग पर दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत काबू पा लिया। स्टेशन ऑफिसर अनूप सिंह के मुताबिक, सुबह 9:42 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सीमापुरी जा रही डीटीसी बस में लगी आग के बारे में माना जा रहा है कि यह आग बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

#WATCH | Delhi: Fire broke out in a cluster bus at Jagatpuri bus stand earlier today. The area was cordoned off and all passengers, about 40 in number, were rescued. Three fire tenders reached the spot immediately and extinguished the fire. No casualties or injuries were… pic.twitter.com/2fK7NjIEbd

— ANI (@ANI) August 29, 2024


बाइक सवार ने ड्राइवर को दी थी जानकारी
बताया जा रहा है कि बस सीमापुरी जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने इंजन से धुआं निकलता देखा और ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों से बस से बाहर निकलने को कहा। इससे पहले कि बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ जाती बस में सवार सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एसटीओ अनूप सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "बस पूरी तरह जल गई है और हमने अपनी तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया। बस चालक ने बताया कि आग एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

Posted By: Shweta Mishra