दिल्ली : सब्जी मंडी इलाके में बिल्डिंग गिरी, राहत व बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत गिर गई है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत दमकल की कुल सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
A four-storey building collapsed in the Sabzi Mandi area. One person has been rescued and taken to the hospital. More details awaited: Delhi Police — ANI (@ANI)
सीएम केजरीवाल बोले इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है। घटनास्थल से मलबा तेजी से हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस इमारत ढहने से तमाम वाहन भी इसके नीचे दब गए हैं। वहीं इस हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जिला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।