गूगल ने दिल्ली छात्र को दिया सवा करोड़ से ज्यादा का पैकेज, टूटा रिकॉर्ड
93 लाख का पैकेजजानकारी के मुताबिक दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के छात्र चेतन कक्कड़ को रिकार्ड तोड़ प्लेसमेंट मिला है। डीटीयू में इंफार्मेशन टेक्नॉलजी में बीटेक कर रहे चेतन कक्कड़ को गूगल ने एक करोड़ 27 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया है। 2016 में चेतन की पढा़ई पूरी हो जाएगी और वह कैलिफोर्निया में गूगल ऑफिस ज्वाइन करेंगे। चेतन को इतना बड़ा पैकेज मिलने से उसका परिवार तो खुश है साथ ही दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी भी खुश है। इस बात को लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट चेतन की काफी तारीफ कर रहा है। चेतना पहला ऐसा छात्र है जिसे इतना बड़ा पैकेज मिला है। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इससे पहले 93 लाख रुपये का पैकेज मिल चुका है। टीचर्स के मार्गदर्शन में
वहीं इतनी बड़ी खुशी से चेतन के मां पिता भी बेहद खुश हैं। उसके मां पिता दोनो ही दिल्ली विश्वविद्यालय में टीचर हैं। केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में प्राध्यापक उनकी मां रीता कक्कड़ का कहना है कि उनके बेटे ने उनका सपना पूरा किया है। चेतन की मेहनत का ही नतीजा है कि उसे इतना बड़ा पैकेज मिला है। वही मैनेजमेंट स्टडीज के टीचर उनके पिता सुभाष कक्कड़ का कहना है कि उनके बेटे की इस तरक्की से पूरा परिवार बेहद खुश है। ऐसे में दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से 12वीं पास करने वाले चेतन का कहना है कि उन्होंने टीचर्स के मार्गदर्शन में पढाई की है। कैंपस के माहौल की वजह से वह इस काबिल बने और डीटीयू में पैकेज रिकॉर्ड बनाया है।
inextlive from Business News Desk