दिल्ली कोचिंग घटना के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में दृष्टि आईएएस के संस्थापक और एमडी डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने फाइनली इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि कैसे पानी बेसमेंट के गेट को तोड़कर अंदर घुस गया और छात्र क्यों फंस गए और पानी को बेसमेंट में बहता देखकर बाहर नहीं निकल पाए। यहां पढ़ें पूरा मामला...


नई दिल्ली (एएनआई)। दृष्टि आईएएस के संस्थापक और एमडी डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया कि अगर आप उस दिन का वीडियो देखें तो सड़क पर पानी भरा हुआ है और बेसमेंट का लेवल सड़क से ज्यादा ऊंचा नहीं है। ऐसा लग रहा था कि अगर पानी की बौछार होगी तो बेसमेंट के गेट टूट जाएंगे। इसी बीच एक जीप उस इलाके से गुजरी और आज मुझे पता चला कि पैनल लगाकर पानी को बेसमेंट में घुसने से रोक दिया गया है। इस दौरान जैसे ही जीप गुजरी, पानी की बौछार हुई, पैनल टूट गया और पानी बेसमेंट में घुसने लगा उन्होंने कहा, अभी भी हमें इस बात पर भ्रम है कि पानी इतनी तेजी से बेसमेंट में कैसे घुस सकता है और अगर अंदर 30 से 40 छात्र थे, तो वे पानी को बेसमेंट में घुसता देखकर बाहर निकलने की कोशिश कर सकते थे।