दिल्ली में अब 24 घंटे छलका सकेंगे जाम!
नाइट लाइफ और टूरिज्म को बढ़ावादिल्ली में नाइट लाइफ और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है। इस ड्रॉफ्ट में दिल्ली के सभी रेस्तरां और बार को 24 घंटे खुले रखने का प्रस्ताव है। सूत्रों की मानें तो बजट के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा। पहले बड़े होटलों और बाद में हर इलाकों में इसे लागू किया जाएगा। अभी सिर्फ 13 के पास लाइसेंस
दिल्ली में तकरीबन 150 फाइव स्टार और डीलक्स होटल हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ 13 के पास ही 24 घंटे रेस्तरां खोलने का लाइसेंस है। यानी की सरकार के इस नए प्रस्ताव से काफी अधिक संख्या में होटल मालिकों को फायदा मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा रेस्तरां इस नई योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए लाइसेंस फीस में 50 से 65 परसेंट की कटौती का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा छोटे रेस्तरां और आउटलेट्स पर बियर और वाइन जैसे ड्रिंक्स की इजाजत का प्रस्ताव भी नई एक्साइज पॉलिसी में है।बार चलाना होगा आसान
आपको बताते चलें कि रेस्तरां 24 घंटे खुले रखने के लिए मौजूदा नियम काफी उलझा हुआ है। इसके लाइसेंस के लिए होटल मालिक को टूरिज्म डिपार्टमेंट की एनओसी की भी जरूरत पड़ती थी। जिसे अब खत्म किया जा रहा है। वहीं पुलिस और एमसीडी की मंजूरी को भी खत्म करने पर काम चल रहा है।inextlive from India News Desk