Delhi assembly election 2015: वोटिंग का लेखा जोखा अब तक वोटिंग
दिल्ली विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक हुई 51.15% वोटिंग. हालांकि दोपहर में रफ्तार कुछ कम हुई थी.
दिल्ली में दोपहर 2 बजे तक 41 % वोटिंग हुई.दोपहर एक बजे तक 35.5% वोटिंग हुआ जबकि 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 34% वोटिंग हुई थी. नई दिल्ली में 33%, नॉर्थ दिल्ली में 34%, नॉर्थ ईस्ट में 39%, साउथ दिल्ली में 35%, सेंट्रल दिल्ली में 32% और ईस्ट दिल्ली में 37% वोटिंग हुई.दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में वोटिंग परसेंटेज 24 परसेंट तक पहुंच गया है. इसमें से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 28.3 % और ईर्स्टन दिल्ली में दोपहर 12 बजे तक 24.1 % वोटिंग हुई.कांटे की टक्कर और साख पर सवाल बन चुके दिल्ली असेंबली इलेक्शन में वोटिंग परसेंटेज ने सुबह नौ बजे तक स्पीड पकड़नी शुरू कर दी थी और 11 बजते बजते वोटिंग परसेंट 20 % परसेंट तक पहुंच गया है.
वहीं सुबह 10 बजे तक 9.25 परसेंट वोटिंग होने की खबर आई थी. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 8.5 परसेंट तक हुआ मतदान.
9 बजे तक दिल्ली के जिलों में वोटिंग टर्नाउट कर हिसाब किताब कुछ ऐसा था. सेंट्रल दिल्ली: 4.3%, ईस्ट दिल्ली्: 6.2%, नई दिल्ली: 5.1%, नॉर्थ दिल्ली: 5.6%, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली: 6.6%, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: 6.04%, साउथ दिल्ली: 5.4%, साउथ वेस्ट दिल्ली: 6.5% और वेस्ट दिल्ली: 5.5%.
दिल्ली के जॉइंट सीईओ राजेश गोयल ने बताया था कि सुबह 9 बजे तक 5.40% वोटिंग रजिस्टर की गई थी.