Delhi assembly election 2015: दिल्ली में जम कर हुई वोटिंग परसंटेज 55 के पार
दिल्ली में 4 बजे तक 55.68% वोटिंग हुई.
दिल्ली विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक हुई 51.15% वोटिंग. नॉर्थ वेस्ट में 51.59%, साउथ दिल्ली में 50.45% वेस्ट दिल्ली में 52% और साउथ वेस्ट दिल्ली में 53% वोटिंग हुई.
हालांकि दोपहर में रफ्तार कुछ कम हुई थी. जिसके चलते आम आदमी पार्टी के लीडर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग की रफ्तार धीमे किए जाने की कंप्लेन की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लंबी लाइन की वजह से लोग बिना वोट दिए ही घर लौट रहे हैं. वहीं नई दिल्ली सीट से बीजेपी की कैंडीडेट नूपुर शर्मा ने आम आदमी पार्टी के वर्कस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने वोट डालने के बाद शाजिया ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है. दूसरी तर फ बीजेपी की सीएम कैंडीडेट किरण बेदी ने अपनी कांस्टीट्यूएंसी कृष्णानगर के सफेदा बस्ती इलाके के लोगों की कंप्लेन पर आम आदमी पार्टी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया, उन्होंने आप पर धमकाने का भी आरोप लगाया.
दिल्ली में दोपहर 2 बजे तक 41 % वोटिंग हुई.
दोपहर एक बजे तक 35.5% वोटिंग हुआ जबकि 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 34% वोटिंग हुई थी.
दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में वोटिंग परसेंटेज 24 परसेंट तक पहुंच गया है. इसमें से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 28.3 % और ईर्स्टन दिल्ली में दोपहर 12 बजे तक 24.1 % वोटिंग हुई.
कांटे की टक्कर और साख पर सवाल बन चुके दिल्ली असेंबली इलेक्शन में वोटिंग परसेंटेज ने सुबह नौ बजे तक स्पीड पकड़नी शुरू कर दी थी और 11 बजते बजते वोटिंग परसेंट 20 % परसेंट तक पहुंच गया है.
वहीं सुबह 10 बजे तक 9.25 परसेंट वोटिंग होने की खबर आई थी. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 8.5 परसेंट तक हुआ मतदान.
9 बजे तक दिल्ली के जिलों में वोटिंग टर्नाउट कर हिसाब किताब कुछ ऐसा था. सेंट्रल दिल्ली: 4.3%, ईस्ट दिल्ली्: 6.2%, नई दिल्ली: 5.1%, नॉर्थ दिल्ली: 5.6%, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली: 6.6%, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: 6.04%, साउथ दिल्ली: 5.4%, साउथ वेस्ट दिल्ली: 6.5% और वेस्ट दिल्ली: 5.5%.