दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में डेरा सच्‍चा सौदा ने बीजेपी को सपोर्ट करने की हामी भर दी है. वहीं इस नए बदलाव पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं.


बीजेपी के सपोर्ट में डेरा सच्चा सौदाडेरा सच्चा सौदा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के समर्थन में उतरने का ऐलान कर दिया है. डेरा सच्चा सौदा की राजनैतिक शाखा के सचिव प्रदीप इंसा ने कहा कि दिल्ली में डेरा सच्चा सौदा के 20 लाख फॉलोअर्स हैं और इनमें से दस लाख फॉलोअर दिल्ली चुनाव में वोटिंग करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने पूरे संगठन में यह बात फैला दी है कि इन चुनावों में बीजेपी को समर्थन देना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी को सपोर्ट करने की वजह मोदी सरकार की विचारधारा है क्योंकि मोदी जी और गुरुजी की विचारधारा एक ही है. इन विचारधाराओं में स्वच्छता अभियान और कन्या भ्रूण हत्या पर समर्थन शामिल है. फिल्म से काई संबंध नहीं
इसके साथ ही बीजेपी को सपोर्ट करने पर कहा कि यह समर्थन फिल्म को मिले क्लीनचिट से किसी प्रकार से संबंध नहीं रखता है. इसके साथ ही गुरुमीत राम रहीम पर चल रही सीबीआई जांच का इस मामले से किसी प्रकार का संबंध है. उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड ने पहले गुरुमीत राम रहीम की फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद पूरे के पूरे सेंसर बोर्ड ने ऊपरी दबाव का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नए सेसंर बोर्ड ने फिल्म को अपनी स्वीकृति दे दी है. हरियाणा में भी दिया था साथहरियाणा में मुख्य रूप से चर्चित धार्मिक संगठन डेरा सच्चा सौदा ने भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा असेंबली इलेक्शंस में भी समर्थन किया था. इसके बाद बीजेपी ने हरियाणा में अपनी सरकार बनाई थी. इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra