उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून से वाराणसी के लिए हवाई यात्रा का उद्घाटन कर रहे हैं। यह सेवा एयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।


देहरादून (ब्यूरो)। दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए आज हवाई सेवा का आगाज होगा। एयर इंडिया द्वारा ये सेवा दी जाएगी। दून से शुरू होने वाली एयर इंडिया की ये तीसरी एयर बस होगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हवाई सेवा को ग्रीन सिग्नल देकर रवाना करेंगे। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत हवाई सेवा का इनॉग्रेशन करेंगे। अक्टूबर में कोलकाता तक होगा सेवा विस्तारदून से वाराणसी के लिए सस्ती दरों पर अभी यह सेवा एक सप्ताह में दो दिन वेडनसडे व सैटरडे को अवेलेबल होगी। अक्टूबर में इस हवाई सेवा का कोलकाता तक एक्सटेंशन देने की भी योजना है। एयर ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है।उत्तराखंड से 23 शहरों के हवाई सेवा उपलब्ध
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि इसे रेगुलर भी किया जा सकता है। उत्तराखंड से अब तक देश के 23 से ज्यादा शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। सरकार का दावा है कि बढ़ती एयर ट्रैफिक फैसिलिटीज से राज्य में टूरिज्म बढ़ेगा।dehradun@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh