रणवीर हत्याकांड: उत्तराखंड के 17 पुलिसकर्मियों को उम्रक़ैद
जेपीएस मलिक की इस अदालत ने बीते शुक्रवार को इस मामले में फर्जी मुठभेड़ में शामिल 18 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया था. इनमें से 17 को हत्या का षड्यंत्र रचने और एक को सबूतों से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था.इस मामले में अदालत ने शनिवार को सजा पर बहस पूरी कर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. फ़ैसला सुनाने के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया गया था.इस मामले में दोषी ठहराए गए शहर पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रमुख ऑपरेटर को अदालत भारतीय दंड संहिता की धारा 218 के तहत रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का दोषी पाया था. वो मुकदमे की सुनवाई के दौरान अपनी सज़ा पूरी कर चुके थे. इसलिए उन्हें रिहा कर दिया गया.फ़रार
यह मामला 3 जुलाई 2009 का है जब एक चौकी प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर लूटने के आरोप में उत्तराखंड पुलिस ने रणवीर नाम के युवक को मार गिराने का दावा किया था. पुलिस का कहना था कि रणवीर के दो साथी फरार हो गए हैं.दरअसल रणवीर उत्तर प्रदेश के बागपत के एक छात्र थे जो अपने दोस्तों को साथ देहरादून घूमने गए थे.
सरकार ने इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज करा कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी.रणवीर के पिता रवींद्रपाल सिंह के अनुरोध पर इस मामले को दिल्ली की एक अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था.रणवीर की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनके शरीर पर चोट के 28 निशान थे और उन्हें 22 गोलियां मारी गई थीं.इस मामले में सज़ा पाए पुलिसकर्मी इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.