ATP Finals: कौन हैं राफेल नडाल को हराने वाले एलेक्जेंडर, फेडरर और जोकोविक को भी दे चुके हैं मात
कानपुर। एटीपी फाइनल्स के डिफेंडिंग चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सोमवार को बड़ा उलटफेर किया। 22 साल के इस जर्मन खिलाड़ी ने एटीपी फाइनल्स के एक मुकाबले में दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर राफेल नडाल को 6-2, 6-4 से हरा दिया। नडाल के खिलाफ एलेक्जेंडर की यह पहली जीत है। इससे पहले हुए पांच मुकाबलों में नडाल ने ही बाजी मारी थी मगर इस बार लंदन के ओ 2 एरीना में खेले गए मैच में नडाल की एक गलती भारी पड़ गई और उन्हें मैच गंवाना पड़ा।
फेडरर और जोकोविक को हरा चुके
जर्मनी के रहने वाले ज्वेरेव ने पिछले साल के सेमीफाइनल में छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर और फिर पांच बार के विजेता नोवाक जोकोविच को फाइनल में हराया था। इस बार ज्वेरेव ने नडाल का शिकार कर टेनिस जगत के टाॅप 3 खिलाड़ियों को हराने का सपना पूरा कर लिया। बता दें नडला एटीपी फाइनल्स में आज तक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। नडाल पिछले 15 सालों से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे जिसमें छह मौकों पर वह चोट के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर निकल गए। हालांकि दो बार फाइनल में पहुंचे मगर खिताब नहीं जीत पाए।
कौन हैं एलेक्जेंडर ज्वेरेव
22 साल के एलेक्जेंडर ज्वेरेव जर्मनी के रहने वाले हैं। इनका निक नेक शाशा है। ज्वेरेव ने पांच साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरु कर दिया था। ज्वेरेव के पिता भी टेनिस प्लेयर रहे हैं और अब अपने बेटे को ट्रेनिंग देते हैं। वहीं ज्वेरेव की मां भी एक टेनिस कोच हैं। साल 1991 में ज्वेरेव की फैमिली रूस से जर्मनी आ गई थी।
Last year’s champion triumphs 6-2, 6-4 & defeats Nadal for the first time in his career 👌
🎥: @TennisTV | #NittoATPFinals pic.twitter.com/ekbv1wBGvr— ATP Tour (@atptour)
टाॅप 3 में हो चुके शामिल
ज्वेरेव महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर को अपना आदर्श मानते हैं। फेडरर को देखकर ही ज्वेरेव ने टेनिस खेलना शुरु किया और बड़े होकर उसी खिलाड़ी को ज्वेरेव ने मात दी। ज्वेरेव इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं मगर वह टाॅप 3 में शामिल हो चुके हैं। साल 2017 में ज्वेरेव दुनिया के तीसरे नंबर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे।