Drone Attack: IAF अफसर आज रक्षा मंत्री को देंगे जम्मू ड्रोन हमले की पूरी रिपाेर्ट, भारत ने UN में भी उठाया ड्रोन अटैक का मुद्दा
नई दिल्ली / न्यूयॉर्क (एएनआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय लद्दाख यात्रा से दिल्ली वापस आने के तुरंत बाद रविवार को जम्मू में हुए ड्रोन हमले की विस्तृत रिपोर्ट देखेंगे। रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारियों की एक टीम अन्य रक्षा अधिकारियों के साथ इस घटना पर रक्षा मंत्री को एक डिटेल्ड प्रजेंटेशन देगी। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह को सेना और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा जम्मू क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने के मामलों में अचानक वृद्धि के बारे में भी बताया जाएगा। प्रेजेंटेशन के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के भी मौजूद रहने की संभावना है।आतंकियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया
भारत ने जम्मू में हमले के बाद सोमवार को यूएन में आतंकियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। आतंकवाद रोधी एजेंसियों के प्रमुखों के संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय सम्मेलन में बोलते हुए गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने कहा कि आज आतंकवाद के प्रचार और कैडर की भर्ती के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है। आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए नई भुगतान विधियों और क्राउडफंडिंग प्लेटफार्मों का तेजी से इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कम लागत वाला विकल्प होने और आसानी से उपलब्ध होने के कारण आतंकी अब ड्रोन तकनीकी का भी इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं। ये अब दुनिया भर में सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा खतरा और चुनौती बन गए हैं। जम्मू में अचानक से बढ़ी ड्रोन एक्टिविटीवीएसके काैमुदी ने यह भी कहा कि सामरिक और वाणिज्यिक संपत्तियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियारबंद ड्रोन के इस्तेमाल की संभावना पर सदस्य देशों को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। हमने सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाले आतंकवादियों को देखा है। बता दें कि जम्मू शहर के रत्नुचक-कालूचक मिलिट्री एरिया में कल सोमवार को भी दो अलग-अलग ड्रोन गतिविधियां देखी गई हैं। हालांकि इस दाैरान सेना द्वारा गोलीबारी शुरू करते ही दोनों उड़ गए। वहीं इससे पहले रविवार को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ था। इन विस्फोटों में किसी विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं।