एक्ट्रेस दीपिाक पादुकोण ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से लोग महामारी की वजह से असाधारण जीवन जी रहे हैं। उनकी मेंटल हेल्थ को सही दिशा में ले जाने के लिए एक्ट्रेस ने एक पहल की है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा पिछले कुछ हफ्तों से असाधारण रूप से सामान्य रह रहे हैं पर ये बहुत कठिन है। इस वक्त हर कोई अस्थिरता की स्थिति से गुजर रहा है। लोगों को हीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है। महामारी के बीच वह अपने मानसिक स्वास्थ्य का पोषण कैसे कर रही हैं, इस बारे में साझा करने के लिए अभिनेत्री ने अपने वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के हिस्से के रूप में 'वेलनेस गाइड' नाम की एक पहल के लिए इंस्टाग्राम के साथ हाथ मिलाया है। दीपिका ने कहा, 'मैं श्योर हूं कि बीते कुछ हफ्ते लोगों के लिए साधारण नहीं थे बल्कि कठिन रहे। भविष्य को लेकर चिंता, लोगों की मौते होना और मजदूरों को खाने की कमी होना और हमारे लव्ड वन्स, इस तरह के कुछ चैलेंजेस हम फेस कर रहे हैं।'

दीपिका ने मेंटल हेल्थ में लोगों का दे रहीं साथ

दीपिका ने आगे कहा, 'और ऐसी स्थितियां अक्सर मानसिक बीमारी को बढ़ाती हैं। मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से आपके साथ कुछ न कुछ साझा कर रही हूं और मुझे आशा है कि आप उन्हें अपने लिए भी आजमाएंगे।' इसकी वजह से लोग इंस्पायर होते रहते हैं। ये एक नया तरीका है आपके फेवरेट क्रीएटर्स, पब्लिक फिगर्स, ऑर्गनाइजेशंस और पब्लिशर्स का सोशल नेटवर्किंग प्लेफार्म्स पर रिकमेंडेशन का टिप्स और दूसरे कंटेंट क्रीएट करा कर लोगों को इस महामारी के समय में प्रेरित करने का। कोरोना महामारी में लोग स्ट्रगल कर रहे हैं।

फेसबुक निदेशक बोले लोगों की

महामारी के समय में सबसे पहले अपने स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। ग्लोबल लेवल पर इंस्टाग्राम पबल्कि फिगर्स और क्रीएटर्स को एक्सपर्ट ऑर्गनाइजेशन से कनेक्ट करने का मौका दे रहा है। इसके जरिए इस मुश्किल घड़ी में रिसोर्सेज को शेयर किया जाना है। दीपिका लाइफ लाफ लव फाउंडेशन के साथ हैं जिन्होंने इसे क्यूरेट किया है। फेसबुक के पब्लिक पाॅलिसी निर्देशक आंखी दास ने कहा, 'हम लोगों की मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करना चाहते हैं और क्रीएटर्स को इंस्पायरिंग, खुशहाली से संबंधित कुछ क्रीएट करने को कहा है। वेलनेस गाइड उस दिशा में एक कदम है बस।'

Posted By: Vandana Sharma